Sports
फाइनल में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराया, जीता पहला खो-खो विश्व कप खिताब
भारतीय महिला टीम ने नेपाल को फाइनल मुकाबले में हराकर पहला खो-खो विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में प्रियंका इंगले की अगुआई वाली टीम ने नेपाल को 78-40 से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में मेजबान टीम ने विपक्षियों पर पूरे समय दबाव बनाए रखा।