Indian railways के इस डिब्बे में लगाया गया ब्लैक बॉक्स जो दे रहा है हर पल की जानकारी

बना रेलवे का पहला स्मार्ट कोच आजकल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आजमगढ़ के बीच चलाया जा रहा है इस डिब्बे में विमान की तरह ब्लैक बॉक्स लगाया गया हैइस ब्लैक बॉक्स ने अपना कार्य करना भी शुरु कर दिया है यात्रा के दौरान डिब्बे में होने वाली हर गतिविधि  किसी तरह की तकनीकी खामी की रिपोर्ट यह यह डिब्बा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज रहा है फिल्हाल रायबरेली कोच फैक्ट्री में क्लॉउड के जरिए इस डिब्बे को मॉनीटर किया जा रहा है वहीं आरडीएसओ के ऑफिसर भी इस डिब्बे से मिलने वाली जारनकारी पर नजर रख रहे हैं

Image result for Indian railways के इस डिब्बे में लगाया गया ब्लैक बॉक्स जो दे रहा है हर पल की जानकारी

कैसे करता है काम
स्मार्ट कोच में लगा ब्लैक बॉक्स हर महत्वपूर्ण सूचना जैसे एसी चल रहा है या बंद है एसी के चलते डिब्बे में तापमान नियंत्रित है कि नहीं, डिब्बे के पहियों की बेयरिंग की हालत कैसी है, ब्रेक अच्छा कार्य कर रहे हैं कि नहीं, डिब्बे में पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम अच्छा से कार्य कर रहा है कि नहीं, डिब्बे में पानी उपलब्ध है या नहीं, ऐसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हर मिनट क्लॉउड पर अपलोड करता है वहीं रेलवे के कुछ अधिकारियों एक सॉफ्टवेयर की मदद से इन जानकारियों पर नजर रखते हैं

सूचना मिलने पर अच्छा की गई खामी
स्मार्ट कोच से जुड़े एक रेल ऑफिसर के अनुसार हमें इस डिब्बे की यात्रा के दौरान ब्लैक बॉक्स से एक सूचना मिली थी कि डिब्बे में एक एसी का ब्लोवर फैन ट्रिप कर रहा था हमनें तत्काल उसे अगले स्टेशन पर अच्छा कर लिया उन्होंने बताया कि स्मार्ट कोच में लगे सिस्टम एक साथ 60 पैमानों पर नजर रखते हें ऐसे में आने वाले दिनों में स्मार्ट ट्रेनों में रेल यात्रियों की यात्रा बहुत ज्यादा आरामदायक  सुरक्षित होगी