भारतीय नौसेना की पहली महिला शिवांगी ने जीता पायलट का खिताब

अब भारत की बेटियां भारतीय सेना में भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आती हैं । इसी बीच एक अन्य महिला ने भारतीय सेना के साथ ही देशवासियों को गौरवांवित किया है । हम बात कर रहे हैं सब- लेफ्टिनेंट शिवांगी की, जिन्होंने भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट का खिताब पाया है । शिवांगी आगामी 2 दिसंबर को फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों की प्लेन उड़ाएंगी । वह कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी । इन दिनों उनकी ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में चल रही है ।

विदित हो कि शिवांगी ने जून 2018 में वाइस एडमिरल एके  चावला ने औपचारिक तौर पर कमीशन किया था । मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की निवासी शिवांगी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई DAV पब्लिक स्कूल से की है । उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा डीएवी-बखरी से की है ।

इसके बाद शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से B-Tec किया । भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था ।