भारत में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 8 प्रो मोबाइल, बेहतरीन खासियत के साथ कम है कीमत

भारत में रेडमी नोट 8 प्रो मोबाइल लॉन्च हो गया है। इस मोबाइल की सबसे बडी खूबी इसका 64 मेगापिक्सेल का कैमरा है। रेडमी नोट 7 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा था, वहीं रेडमी नोट प्रो 8 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा यह नया स्मार्टफोन से पावर्ड है, जो गेमिंग अनुभव को काफी बेहतरीन बनाता है। बता दें कि पूरी दुनिया में रेडमी नोट के 10 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हो चुके हैं।

रेडमी नोट 8 प्रो की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये होगी। बात करें 8 जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की, तो इसकी कीमत 17,999 रुपये होगी। रेडमी नोट 8 प्रो आपको ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक कई रंगों में मिलेगा।

यह फोन 21 अक्टूबर से अमेज़न इंडिया और शियोमी की वेबसाइट पर मिलना शुरू होगा। ऑफलाइन स्टोर्स पर इसकी बिक्री बाद में शुरू होगी। इसके साथ ही एयरटेल ग्राहकों के लिए ऑफर भी है। 249 और 349 से रिचार्ज करने वाले एयरटेल ग्राहकों को 10 महीनों तक दोगुना डेटा मिलेगा। डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो में 19,5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6,53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सेल) डिस्प्ले मिलेगा।

यह भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है।फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। 64 मेगापिक्सेल वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा। इसमें चार रियर कैमरे हैं।

इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सेल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। रेडमी नोट 8 प्रो की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3,5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग तकनीक को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2,0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है।