नौ लाख करोड़ रुपये के पूंजीकरण वाली कंपनी बनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL ) नौ लाख करोड़ रुपये के मार्केट पूंजीकरण वाली कंपनी बन गई है. यह हिंदुस्तान की पहली कंपनी है जिसका मार्केट पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये हो गया है.

9.01 लाख करोड़ हुआ कंपनी का वैल्यूएशन

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस के शेयर में 1.7 प्रतिशत बढ़त आने से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 9.01 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 1,404 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन यह 1.396.50 के स्तर पर बंद हुआ था.

दूसरे जगह पर टीसीएस 

मुकेश अंबानी की रिलायंस के बाद मार्केट पूंजीकरण के मुद्दे में महान आईटी कंपनी टीसीएस दूसरा पायदान पर है. टीसीएस का वैल्यूएशन 7.67 लाख करोड़ रुपये है.

कंपनी के नाम हैं ये रिकॉर्ड

इससे पहले जनवरी में 10,000 करोड़ रुपये के मुनाफे वाली रिलायंस देश की पहली व्यक्तिगत कंपनी बनी थी. पिछले वर्ष अगस्त में कंपनी का मार्केट पूंजीकरण आठ लाख करोड़ हो गया था. जुलाई 2018 में कंपनी ने 11 वर्ष बाद 100 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल किया था  अक्तूबर 2007 में 100 अरब डॉलर के मार्केट पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बनी थी.

भारत के सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी

बता दें कि फोर्ब्स की हिंदुस्तान के 100 सबसे धनी लोगों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हिंदुस्तान के सबसे धनी शख्स हैं. लगातार 12वें वर्ष उन्हें यह जगह मिला है. उनकी कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5,140 करोड़ डॉलर है. पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है.