Uttarakhand

38वें राष्ट्रीय खेल…प्रमाणपत्र में बढ़े भार ने वेट लिफ्टरों का ‘वजन’ घटाया, मायूसी लगी हाथ

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान वेट लिफ्टिंग के जिन खिलाड़ियों ने अपना वजन 8 से 12 किलो गिराने का जोखिम उठाया, उनमें से कुछ को प्रमाणपत्र से मायूसी हाथ लगी है। उनके वेट लिफ्टिंग प्रमाणपत्र गलत भार वर्ग में जारी हो गए हैं।

अब, ये खिलाड़ी खेल एसोसिएशन और खेल सचिवालय से उम्मीद लगाए हैं कि उनके प्रमाणपत्र सुधार कर फिर से जारी करें, अन्यथा वे इन्हें कहीं प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे। ऐसे तीन खिलाड़ियों की जानकारी सामने आई है। इनमें एक रवींद्र सिंह हैं, जिन्हें वेट लिफ्टिंग में 89 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लेने का प्रमाणपत्र जारी हुआ है, लेकिन वह 81 किग्रा भार वर्ग में खेले थे।

दूसरे बिट्टू राजपूत हैं, जो 89 किग्रा भार वर्ग में खेले थे, लेकिन प्रमाणपत्र 102 भार वर्ग का मिला है। तीसरे दीपक जोशी हैं, जो 102 किग्रा भार वर्ग में खेले थे, लेकिन प्रमाण पत्र में 109 भार वर्ग दर्ज हो गया। इन खिलाडि़यों का कहना है कि गलत सूचना दर्ज होने की वजह से इन प्रमाणपत्रों के जरिये कहीं आवेदन नहीं कर सकते।

Related Articles

Back to top button