लाइव TV शो में एक साधु ने की ये हरकत, देख लोग रह गए दंग

अयोध्या मुद्दे (Ayodhya case) में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अपना निर्णय सुना दिया है उच्चतम न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में विवादित जमीन को देने का आदेश जारी किया है

निर्णय से पहले एक टीवी शो के डिबेट प्रोग्राम में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर शो के एंकर सहित वहां उपस्थित हर कोई दंग रह गया दरअसल टीवी शो में डिबेट के दौरान एंकर ने एक साधु से अयोध्या के निर्णय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सवाल का जवाब पूरी तरह से उर्दू भाषा में दिया साधु की भाषा सुनकर एंकर ने जब उनकी तारीफ की तो उन्होंने बताया कि वह कुरान पढ़ते हैं

बता दें कि प्रोग्राम के दौरान एंकर ने साधु से पूछा कि क्या आपको लगता है कि इस मुद्दे में पहले ही फाइनल निर्णय आ जाता तो प्रदेश का विकास  ज्यादा तेजी से होने कि सम्भावना था एंकर के इस सवाल पर साधु ने उर्दू में जवाब देते हुए बोला कि मुसलमान रमजान का महीना मनाते हैं, इसलिए हम सभी एक हैं इसके बाद साधु उर्दू भाषा में अपनी बात करने लगते हैं साधु को इतना साफ उर्दू बोलता देख एंकर सहित वहां उपस्थित लोग दंग रह गए इस पर एंकर ने पूछा कि आप इतनी अच्छी उर्दू कैसे बोल लेते हैं

इस पर साधु कहते हैं कि मैं हिंदू हूं, मैं ब्राह्मण हूं  मैं कुरान पढ़ता हूं किसी को गुरुद्वारे चाहिए किसी को मस्जिद, लेकिन हमें तो सिर्फ हमारे राम चाहिए साधु को इस तरह उर्दू बोलता देख वहां उपस्थित मौलाना भी ताली बजाने लगते हैं  उनकी तारीफ करते दिखाई देते हैं