फर्स्ट एड बॉक्स में दवाओं के अलावा कंडोम न रखने पर पुलिस काट रही ड्राइवर का चालान, जानिये पूरा मामला

एक हैरान करने वाला किस्सा सामने आया है। जहां दिल्ली के कैब ड्राइवर एक अफवाह के चलते गाड़ी में कंडोम रखकर घूम रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा न करने से उनका चालान कट सकता है। वहीं इस मामले को लेकर विशेष पुलिस आयुक्त यातायात ताज हसन ने सही नियम बताया है।

ताज हसन का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में कंडोम को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों पर फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम नहीं रखने के लिए कोई चालान नहीं काटा जा रहा है।

दूसरी तरफ दिल्ली के कैब ड्राइवरों का कहना है कि वे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाओं के अलावा कंडोम भी रखते हैं। बॉक्स में कंडोम न रखने पर दिल्ली पुलिस उनका चालान काट रही है। ड्राइवरों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से इसकी वजह नहीं पूछी लेकिन फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम न रहने पर उनका चालान काट दिया जाता है।