सीएम बनने के बाद बदले उद्धव ठाकरे के सुर, पीएम मोदी को बताया ऐसा…

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की उद्धव के सीएम की कुर्सी संभालते ही शिवसेना मुखपत्र सामना के तेवर ही अलग नज़र आए बगावती तेवर रखने वाली सामना ने शुक्रवार को अपने संपादकीय में पीएम नरेंद्र मोदी को ठाकरे का बड़ा भाई बोला है

सामना में लिखा है कि, ”महाराष्ट्र की सियासत में भाजपा-शिवसेना में अन-बन है, किन्तु नरेंद्र मोदी  उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को पीएम के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी श्री मोदी की है क्योंकि पीएम सारे देश के होते हैं, केवल एक पार्टी के नहीं होते इसे स्वीकार करें तो जो हमारे विचारों के नहीं हैं, उनके लिए सरकार अपने मन में राग-लोभ क्यों रखे? प्रयत्न  जंग हमारे ज़िंदगी का भाग हैं

सामना में आगे लिखा है कि दिल्ली देश की राजधानी भले ही है, किन्तु महाराष्ट्र दिल्लीश्वरों का अधीन नहीं  यह तेवर दिखाने वाले बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं इसलिए महाराष्ट्र का तेवर  सरकार का सीना तना रहेगा, ऐसा भरोसा करने में कोई समस्या नहीं है छत्रपति शिवराय ने महाराष्ट्र को जो कुछ दिया, उसमें स्वाभिमान जरूरी है