Utter Pradesh

मुरादाबाद में ग्रामीण पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, हिरासत में दो लोग, हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे थाने

ठाकुरद्वारा ; पुलिस ने दो लोगों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला बंजारान के वार्ड 12 में छोटे लाल के मकान में कासगंज के दो लोग करीब एक सप्ताह से किराये पर रह रहे हैं।

अलीगढ़ के थाना अतरौली के गांव नगला निवासी लालू नायक भी पुरानी व्यवसायिक जान पहचान के चलते उनके साथ रहने के लिए तीन दिन पूर्व पहुंचा था। लालू नायक का कहना है कि वह टैटू बनाने का काम करता है। उसके भाई ने इस कार्य के लिए कासगंज निवासियों के पास उसे भेजा था।

लालू का कहना है कि कासगंज निवासी दोनों लोग ईसाई धर्म को मानते हैं वह बृहस्पतिवार शाम को कहीं जाने के लिए गाड़ी में बैठे थे। तभी आरोपियों ने हिंदू देवताओं के प्रति अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसका उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उस पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला।

जिसकी शिकायत लालू नायक ने इंस्टाग्राम पर बजरंग दल के नगर उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह से की। अर्जुन सिंह ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों के कमरे में जाकर देखा तो वहां पर ईसाई धर्म से संबंधित सामग्री रखी हुई थी। आरोपियों के मोबाइल में भी ईसाई धर्म से संबंधित सामग्री थी।

जिस पर उन्होंने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी। सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर आई और दोनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ले आई। उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री पंकज सिंह और साजन शर्मा, भाजपा के नागेंद्र लांबा, कमलेश कुमार आदि कोतवाली पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button