दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पड़े ओले, इस वजह से आया ये बदलाव

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. वहीं गाजियाबाद में ओले पड़े हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न फरमेंट के कारण आया है. वहीं यह खबर भी सामने आई है कि साउथ दिल्ली के कई इलाकों में भी ओले पड़े हैं. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए हुए थे.

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस बदलते मौसम के कारण तापमान भी थोड़ा गिरा है और ठिठुरन महसूस की जा सकती है.

वहीं आने वाले कुछ दिनों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से बारिश हो सकती है. हालांकि एनसीआर में केवल ठंड़ी हवा ही चलेगी. बारिश और तेज हवा के कारण एक अच्छी बात है कि दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में भी कमी आएगी.

इसके साथ ही मौसम विभाग का यह भी मानना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी और बर्फबारी होगी, जिसके बाद यहां ठंड बढ़ जाएगी.