दिल्ली में इस महान नेता को पड़ा थप्पड़, घोषित हुआ भगोड़ा

दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने एक भगोड़ा घोषित क्रिमिनल को हिरासत में लिया है आरोपित ने साल 2011 में राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के नेता शरद पवार को थप्पड़ मारा था

इसके अतिरिक्त आरोपित एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई के मुद्दे में भी शामिल रहा है आरोपित की पहचान दिल्ली के स्वरूप नगर के रहने वाले अरविंदर सिंह उर्फ हरविंदर सिंह के रूप में हुई है उसके विरूद्ध कनॉट प्लेस थाने  संसद मार्ग थाने में दो मुद्दे दर्ज हैं दोनों मामलों में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है

अपने बयान में डीसीपी भगवान सिंघल ने बताया कि आरोपित अरविंदर सिंह ने 24 नवंबर 2011 को कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन हॉल में तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार पर हमला किया था आरोपित ने उन्हें थप्पड़ भी मारा था उस समय कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने मुद्दा दर्ज किया था अरविंदर सिंह को इस मुद्दे में हिरासत में लिया गया था

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वह मुद्दे की सुनवाई के दौरान गायब हो गया था 29 मार्च 2014 को पटियाला हाउस न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा घोषित किया था आरोपित पर दूसरा मुद्दा पुलिस कांस्टेबल के साथ हाथापाई करने का है 2012 में अरविंदर सिंह ने जंतर-मंतर पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कांस्टेबल के साथ हाथापाई की थी उस समय संसद मार्ग थाना पुलिस ने मुद्दा दर्ज किया गया था