पाक के पीएम इमरान खान को लगा बड़ा झटका, हुआ ऐसा…

सूचना मंत्री शिबली फराज ( Shahbaz Gill ) ने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि पीएम खान के आदेश पर उनके 20 सलाहकारों व विशेष सहायकों की संपत्ति व दोहरी नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक की गई है.

 

इमरान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. विपक्ष ने सरकार से लगातार गैर-निर्वाचित सदस्यों की संपत्ति व उनकी नागरिकता का खुलासा करने को लेकर दबाव बनाना प्रारम्भ कर दिया.

विपक्ष के दबाव में सरकार ने सभी सदस्यों के संपत्ति व नागरिकता की जानकारी कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट ( Cabinet Division website ) पर दी गई.

आपको बता दें कि इसी महीने कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि पाक के पीएम इमरान खान के मंत्रिमंडल में कम से कम सात मेम्बर ऐसे हैं जिनके पास या तो दोहरी नागरिकता है या फिर वे दूसरे राष्ट्रों के स्थायी निवासी हैं. इसके बाद से पाक में सियासी ( Pakistan Politics ) बवाल मच गया.