यदि आप भी बालो में डैंड्रफ की समस्या को लेकर है परेशान तो ट्राई करे टमाटर का यह उपाय

प्रकर्ति की हमारे लिए वरदान है  प्राकर्तिक तरीको से उपचार करती हैटमाटर भीप्रकृति का दिया एक ऐसा उपहार हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स  विटमिन से भरपूर है. टमाटर खाना स्वास्थ्य ले लिए लाभदायक है  इसे चेहरे पर लगाने से स्किन हेल्दी बनती है. इतना ही नहीं अगर आप इसे अपने बालों पर लगाएंगे तो रुखे  बेजान बाल चमकदार  रेशमी हो जाएंगे.

अगर आपके बालों में डॉयनेसबहुत ज्यादा हो गई है  डैंड्रफ से भी परेशान हैं तो टमाटर के जूस में शहद मिलाकर हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाएं. आधा घंटा लगाए रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. होने कि सम्भावना है लगाने के तुरंत बाद आपको सिर में हल्की जलन महसूस हो या खुजली हो लेकिन आप परेशान न हों. ऐसा टमाटर में एसिडिक प्रॉपर्टी होने के कारण होता है.

इससे होने वाले फायदे अनेक है जैसे किटमाटर का जूस बालों पर लगाने से बालों का टेक्चर स्मूद होता है  बालों की शाइनिंग में बढ़ती है.टमाटर का जूस बालों में पीएच लेवल बैलंस करता है, जिससे रुखे  बेजान बालों में वॉल्यूम आ जाता है. टमाटर में बड़ी मात्रा में विटमिन ए  विटमिन सी होता है. इसके जूस को बालों पर लगाने से बालों की स्कल्प को मजबूती मिलती है.टमाटर का जूस लगाने से बालों में मजबूती आती है  बाल जल्दी से दोमुहे नहीं होते हैं. साथ ही ग्रोथ अच्छी बनी रहती है.