धनतेरस में ख़रीदे यह चीजे, घर आयेगी लक्ष्मी

दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है इस दिन धन-संपदा  शांति के लिए लक्ष्मी  गणेश भगवान की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होता है दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है धनतेरस के दिन से ही दीपावली के महापर्व की आरंभ हो जाती है कहते हैं कि समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश  आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे आयुर्वेद लेकर प्रकट होने की वजह से भगवान धनवतंरी को औषधि का जनक भी बोला जाता है

धनतेरस के दिन धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है भगवान कुबेर को लक्ष्मी जी का खजांची बोला जाता है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि धनतेरस के दिन घर के लिए खरीददारी करना बेहद शुभ माना जाता है दीपावली से संबंधित खरीदारी भी इसी दिन ही जाती है मान्यता है कि धनतेरस के दिन जिस चीज की खरीदारी की जाती है उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है अब ऐसे में लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि आखिर किस सामान की खरीदारी की जाए आइए आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन आखिर किन चीजों की हो खरीदारी

बर्तन
धनतेरस के दिन बर्तन की खरीदारी करना शुभ माना जाता है बर्तन की खरीदारी करते समय पीतल धातु से बना बर्तन जरूर खरीदें बर्तन खरीदने के पीछे मान्यता है कि जब भगवान धनवंतरी प्रकट हुए तो वह एक पात्र में अमृत लेकर आए थे इसलिए धनतेरस के दिन बर्तन की खरीदारी की जाती है
चांदी
धनतेरस के दिन चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है इस दिन आप चांदी के बर्तन या सिक्के खरीद सकते हैं धनतेरस के दिन चांदी की खरीदारी करने से घर में यश, कीर्ति, ऐश्वर्य  संपदा में वृद्धि होती है

कौड़ियां

समुद्र मंथन के दौरान जब लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं तो उनके साथ कौड़ी भी आई थी कमल की फुल की तरह ही कौड़ी भी लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है धनतेरस के दिन आप कौड़ियां खरीदकर दीपावली के दिन इनकी पूजा कर अपनी अलमारी में रखें मान्यता है कि अलमारी में कौड़ियां रखने से धन की हानि नहीं होती है
धनिया

धनतेरस के दिन धनिया खरीदना शुभ माना जाता है दनतेरस के दिन धनिए के बीज खरीदकर दीपावली वाले दिन उसे उगाएं मान्यता है कि ऐसा करने से धन का नुकसान नहीं होता है साथ ही आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है

दिवाली पूजन का सामान

धनतेरस के दिन से ही दीपावली के महापर्व की आरंभ हो जाती है दीपावली से संबंधित खरीदारी भी इसी दिन ही की जाती है लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, खील-बताशे  मिट्टी के दिए धनतेरस के दिन ही खरीद लेने चाहिए