HealthLifestyle

खरीदने जा रहे हैं मफलर तो इन बातों का रखें ध्यान, तभी सर्दी से होगा बचाव

दिसंबर के महीने के साथ ही सर्दी का मौसम भी शुरू हो गया है। सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से घर से निकला मुश्किल हो रहा है। ऐसे में हर कोई खुद को पूरी तरह से कवर करके ही घर से निकल रहा है। इस मौसम में स्वेटर के साथ-साथ मफलर पहनना काफी जरूरी हो जाता है, क्योंकि यदि ठंड के मौसम में गले को कवर करके नहीं रखा गया तो ठंड की वजह से गला जकड़ने लगता है और सर्दी लग जाती है।

ऐसे में यदि आप भी मफलर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। इन बातों का ध्यान रखकर ही अपने लिए परफेक्ट मफलर खरीद सकते हैं, जो कि न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाएगा, बल्कि साथ ही में इसकी मदद से आप ठंड से भी बचे रहेंगे। तो चलिए बिना देर किए आपको भी इन बातों के बारे में बताते हैं।

सही हो मफलर बनाने की सामग्री

मफलर खरीदने से पहले आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि ये कई फैब्रिक में आते हैं। जैसे कि ऊन के मफलर गर्म होते हैं और सर्दियों में सबसे अच्छे माने जाते हैं। वहीं आजकल कश्मीरी मफलर काफी चलन में हैं। ऐसे में अगर आप हल्का और मुलायम मफलर चाहते हैं, तो कश्मीरी मफलर खरीदें। फ्लीस फैब्रिक का मफलर सर्द हवाओं से बचाने में मदद करता है और किफायती होता है। ऊन और पॉलिएस्टर का मिश्रण मफलर को मजबूत और टिकाऊ बनाता है।

लंबाई-चौड़ाई हो सही

मफलर खरीदते वक्त उसे पूरी तरह से खोल के देख लें। मफलर की लंबाई इतनी होनी चाहिए कि आप इसे अलग-अलग तरीकों से पहन सकें। चौड़े मफलर शरीर को अधिक गर्म रखते हैं और गर्दन को पूरी तरह कवर कर सकते हैं। यदि इनकी चोड़ाई कम होगी, तो ये भले ही आपको स्टाइलिश दिखा लें, लेकिन सर्दी से नहीं बचा सकेंगे।

रंग और डिजाइन होनी चाहिए खास

डेली वियर के हिसाब से बाजार में कई तरह के रंग मिलते हैं। ऐसे कि यदि आप मफलर को रोजाना में पहनना चाहते हैं, तो न्यूट्रल रंग जैसे काला, ग्रे, या बेज चुनें। यदि आपको स्टाइलिश दिखने का शौक है तो अपने लिए आप प्रिंटेड, स्ट्राइप्ड, या चेक पैटर्न वाले मफलर खरीदें।

Related Articles

Back to top button