My CityUtter Pradesh

‘मर गया है चुनाव आयोग, नोटिस भेजा तो कोर्ट में होगी बात…’, अखिलेश बोले-BJP को उसी की भाषा में देंगे जवाब

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने मिल्कीपुर चुनाव से लेकर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेरा। उन्होंने बार फिर कहा कि चुनाव आयोग मर गया है। चुनाव आयोग नोटिस भेजेगा तो कोर्ट में बात की जाएगी। वहां हमें अपनी बात और भी तफसील से रखने का मौका मिलेगा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ को लेकर 144 साल का भ्रम फैलाया। इससे बड़ा मिस मैनेजमेंट कभी नहीं देखा गया। कहा कि भाजपा की ट्रोलर टीम जिस तरह की भाषा का प्रयोग करेगी, उसे उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा। डरी हुई भाजपा, सपा की मीडिया सेल पर हमला कर रही है।

भाजपा तोड़ रही भाषा की मर्यादा
समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल के हिस्सा नहीं हैं। यदि भाजपा गलत भाषा का प्रयोग करेगी तो सपा भी उसका मुहंतोड़ जवाब देगी। हमनें पहले गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया। भाजपा लगातार भाषा की मर्यादा तोड़ रही है। जब समझौता हो गया था, तब इसको कौन तोड़ रहा है। हमारी सैकड़ों शिकायतें पड़ी हैं। लेकिन, भाजपा पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

भाजपा सरकार का फैलाया हुआ भ्रम बताया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की ट्रोल टीम सोशल मीडिया पर विपक्ष के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल करेगी, उसी भाषा में हमसे जवाब भी पाएगी। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार सच की आवाज को दबाना चाहती है। कुंभ के 144 साल के मुहूर्त को भाजपा सरकार का फैलाया हुआ भ्रम बताया। साथ ही कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में आयोग की चुप्पी पर सपा के विरोध को लेकर अगर चुनाव आयोग कोई नोटिस भेजता है, तो समाजवादियों को कोर्ट में अपनी बात विस्तार से रखने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button