Utter Pradesh

डॉक्टर ही करेगा डॉक्टर की जांच… तो कैसे आएगी सही रिपोर्ट, मरीज की मौत के मामले में भड़के विधायक

अयोध्या:  यूपी के अयोध्या में बृहस्पतिवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओपीडी में सांस रोगी की मौत के मामले की जांच आख्या मांगी। प्रभारी एसआईसी ने जांच कमेटी के बारे में बताया तो विधायक भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर ही डॉक्टर की जांच करेगा तो सही रिपोर्ट कैसे आएगी। कोशिश हो कि सही बात सामने आए। आरोपी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई हो।

दरअसल, शहर के वजीरगंज जप्ती निवासी बिंदू (45) सांस की समस्या से पीड़ित थे। वह बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे थे। वहां पर वीगो लगाकर मरीज को इंजेक्शन और दवाएं दी गईं। लेकिन, भर्ती करने की बजाय ओपीडी के कक्ष संख्या 14 में भेज दिया। वहां लाइन में खड़े-खड़े मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे।

खबर मिली को गुरुवार को विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, अपर निदेशक डॉ. एपी भार्गव व सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी और ओपीडी में चिकित्सकों को बुलाकर मामले में नाराजगी जताई। जांच करके आख्या मांगी। कहा कि कोई भी गंभीर मरीज इमरजेंसी में आए तो पहले लक्षणों के आधार पर उसका इलाज करें। कागजी प्रक्रिया बाद में कराएं।

अधिकारियों से प्रमुख अधीक्षक को लेकर की चर्चा
निरीक्षण के समय प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके सिन्हा अवकाश पर थे। विधायक ने अपर निदेशक और सीएमओ से उनके बारे में जानकारी की, तो बताया गया कि वह कार्यवाहक हैं। इस पर विधायक ने कहा कि इसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। ताकि, वह शासन से वार्ता करके स्थायी प्रमुख अधीक्षक की तैनाती करा सकें।

श्रीराम चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को किया जाएगा अपग्रेड
श्रीराम चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने प्रस्ताव भेजने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया है। विधायक ने बृहस्पतिवार को श्रीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया। एडी हेल्थ डॉ. एपी भार्गव, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार व प्रभारी सीएमएस डॉ. राजेश सिंह की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button