ICC टेस्ट रैंकिंग : कोहली शीर्ष पर बरकरार

भारतीय आईसीसी ताजा विश्व रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि पृथ्वी शॉ  ऋषभ पंत ने खत्म होने के बाद जारी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है इस वर्ष के अंडर-19 विश्व कप में हिंदुस्तान की खिताबी जीत में टीम की अगुवाई करने वाले पृथ्वी शॉ के लिए अपनी पदार्पण सीरीज में ही यादगार प्रदर्शन किया हैदराबाद में 70  नाबाद 33 रन की दो पारियां खेलने के दम पर वह 13 पायदान ऊपर 60वें जगह पर पहुंच गए हैं उन्होंने अपने पदार्पण मैच में शतक जड़कर रैंकिंग में 73वें जगह पर प्रवेश किया था

Image result for ICC टेस्ट रैंकिंग : कोहली शीर्ष पर बरकरार

ने 92 रन की पारी के दम पर 23 जगह की छलांग लगाई है  वह 62वें नंबर पर पहुंच गए हैं दिल्ली का यह क्रिकेटर सीरीज के प्रारम्भ में 111वें जगह पर था उन्होंने राजकोट में पहले मैच में भी 92 रन बनाए थे

अजिंक्य रहाणे भी 80 रन की पारी के दम पर चार पायदान ऊपर 18वें जगह पर पहुंच गए हैं गेंदबाजों में उमेश यादव को भी चार जगह का लाभ हुआ है  वह गेंदबाजी रैंकिंग में 25वें नंबर पर पहुंच गये हैं उमेश इंडियन सरजमीं पर मैच में दस विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने थे जिससे उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने सभी विभागों में अच्छी प्रगति की है हिंदुस्तान की पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लेने से वह गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान ऊपर नौवें जगह पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है बल्लेबाजी में भी अर्धशतक जमाने से वह तीन पायदान आगे 53वें जगह पर पहुंचने में पास रहे

ऑलराउंडरों की सूची में भी होल्डर दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर की स्थान तीसरे जगह पर पहुंच गए हैं वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले रोस्टन चेज 10 पायदान चढ़कर 31वें जबकि शाई होप पांच पायदान ऊपर 35वें जगह पर पहुंच गए हैं

भारत को सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने पर एक अंक मिला जबकि वेस्टइंडीज को एक अंक का नुकसान हुआ टीम रैंकिंग में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं हुआ है टीम रैंकिंग में हिंदुस्तान 4397 अंकों के साथ पहले जगह पर बना हुआ है उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे  ऑस्ट्रेलिया तीसरे जगह पर है