Hyundai Creta खरीदना हुआ आसान, जानिए ये है कीमत

अपने नए अवतार में Hyundai Creta BS6 काफी पॉपुलर होती नजर आ रही है. नई 2020 हुंडई क्रेटा BS6 मार्च 2020 में लॉन्च हुई थी. केवल 4 माह के अंदर इसकी 55000 से अधिक यूनिट की बुकिंग्स के साथ ग्राहकों की संख्या 20000 से अधिक हो गई थी. हुंडई क्रेटा मई और जून से भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है.

 

जो अपने आप में एक खास रिकार्ड है. हुंडई मोटर इंडिया ने यह जानकारी दी है. क्रेटा ने पांच साल में यह आंकड़ा पार किया है. Hyundai Creta 2015 में भारत में लान्च की गई थी, जबकि क्रेटा की सेकेंड जनरेशन को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था.

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी की Hyundai Creta का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में जबरदस्त जलवा है. देश में Creta का यह दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. पॉप्युलर एसयूवी हुंडई क्रेटा ने घरेलू बाजार में पांच लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.