converted PNM file

भविष्य में लाल ग्रह (मंगल) व चंद्रमा पर मानव बस्तियां बस सकती है, और फसले भी

नासा  के वैज्ञानिकों की बड़ी खोज में यह बात सामने आई है कि कृत्रिम रूप से मंगल ग्रह  चंद्रमा जैसे वातावरण में भी फसल उगाई जा सकती है. वैज्ञानिकों का बोलना है कि मिट्टी तैयार कर उसमें फसल उगाई जा सकती है. उनका मानना है कि यदि भविष्य में लाल ग्रह (मंगल)  चंद्रमा पर मानव बस्तियां बसाई जाती हैं तो उनके लिए वहां खाद्य पदार्थ उगाए जा सकेंगे.

converted PNM file

नीदरलैंड के वगेनिंगेन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार मंगल  चंद्रमा पर उगाई गई फसल से बीज भी प्राप्त किए जाने की आसार है. इससे नयी फसल की पैदावार हो सकेगी. उन्होंने हलीम, टमाटर, मूली, राई, क्विनोआ, पालक  मटर समेत दस भिन्न-भिन्न फसल उगाईं.

वगेनिंगेन यूनिवर्सिटी के वीगर वेमलिंक का बोलना है कि जब हमने कृत्रिम रूप से तैयार की गई मंगल ग्रह की मिट्टी में उगे पहले टमाटरों को लाल होते देखा तो वह उत्साह से भर गए थे. शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह  चंद्रमा की मिट्टी लेकर सामान्य मिट्टी मिलाकर कृत्रिम रूप से ऐसा वातावरण विकसित किया था.