Nissan Kicks को खरीदने पर मिल रहा 75,000 का डिस्काउंट, जानिए ये है फीचर

इंजन- यह दो इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। पहला इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 106bhp पावर व 142Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 156bhp पावर व 2542Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

 

​ कीमत- निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.50 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है। वहीं, इसके 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल वाली निसान किक्स के प्राइस 11.85 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये के बीच हैं। इस कार का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, रेनॉ डस्टर, मारुति सुजुकी S-Cross और किया सेल्टॉस जैसी गाड़ियों से रहता है।

ऑफर के तहत Nissan Kicks पर 45 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट्स, 10 हजार रुपये का लॉयलटी बेनिफिट्स और 10 हजार रुपते तक का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है।

इसके साथ ही 15 सितंबर से पहले निसान किक्स बुक करने पर 15 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। खास बात है कि यह छूट कार के सभी वेरियंट्स और सभी इंजन-ट्रांसमिशन पर दी जा रही है।

त्यौहार सीजन के आने में कुछ दिन वाकी है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर करने लगती हैं। मारुति सुजुकी और ह्यूंदै जैसी कंपनियों के बाद अब Nissan भी अपनी शानदार Kicks SUV पर छूट ऑफर कर रही है।

कंपनी इसपर 75 हजार रुपये तक का बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में ग्राहकों के पास निसान किक्स एसयूवी को इस महीने सस्ते में खरीदने का मौका है। यह ऑफर सितंबर 2020 के लिए है।