Amazon Third Generation Fire Tv Cube के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर डाले एक नजर

अमेजन ने अपने एनुअल हार्डवेयर इवेंट को होस्ट किया है जिसमें कंपनी ने मल्टीप्ल डिवाइस को लॉन्च किया है, इसमें 5th जनरेशन का अमेजन इको डॉट, 2nd जनरेशन का अमेजन इको स्टूडियो और कैंडल स्क्राइब शामिल हैं। Fire TV Cube को को भी अब Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।

Alexa Voice Remote Pro को एलेक्सा रिमोट के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जो दो कस्टमाइजेबल बटन के साथ आता है।कंपनी के मुताबिक ये पुरानी जनरेशन की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होगा।

लॉन्च किया गया फायर टीवी क्यूब में काफी सारे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है जिसमें सिनेमेटिक 4K अल्ट्रा एचडी, डॉल्बी विजन, एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ इमर्सिव साउंड शामिल है।

कंपनी ने 3rd जनरेशन वाला फायर टीवी क्यूब भी लॉन्च किया है। अमेजन ने ये भी घोषणा की कि वह जल्द ही अपने नए लॉन्च किए गए थर्ड-जेन फायर टीवी क्यूब को भारत में भी जल्द लॉन्च करेगा। इसे Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। Amazon Third Generation Fire Tv Cube में 4K अल्ट्रा एचडी, डॉल्बी विजन, एचडीआर और डॉल्बी एटमोस जैसे फीचर्स का सपोर्ट है।