आतंकी हमले पर हार्दिक-कमिंस ने जताया दुख, काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 मैच के दौरान खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस घटना से काफी दुखी है और हैदराबाद और मुंबई के बीच बुधवार को मैच से पहले पीड़ितों की श्रद्धांजलि दी गई।
कमिंस-पांड्या ने जताया दुख
टॉस के वक्त हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या काली पट्टी बांधकर उतरे। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान पांड्या ने कहा- मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम एक टीम और एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं। वहीं, पैट कमिंस ने भी इस हमले पर दुख जताते हुए कहा- यह हमारे लिए भी दिल दहला देने वाला है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
मैच शुरू होने से पहले रखा गया मौन
मैच के दौरान जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर उतरे, वहीं मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। खेल जगत के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस आतंकी हमले के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है।