उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, यूपी एनएचएम की वेबसाइट पर ऐसे के आवेदन

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। यूपी नेशनल हेल्थ मिशन ने लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व अन्य टेक्नीशियन पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कुल 17,291 पदों पर संविदा पर भर्ती निकाली है। आवेदन केवल आनलाइन हो सकते हैं। इसके लिए यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर आवेदन करना होगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

आपको बता दें लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स आदि पदों पर अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक मुफ्त आनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता

स्टाफ़ नर्स – जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइजरी में डिप्लोमा अथवा BSC नर्सिंग
ANM – नर्सिंग एवं एडवाइजरी में डिप्लोमा
फार्मासिस्ट एलोपैथिक – फार्मेसी में डिप्लोमा अथवा डिग्री
लैब टेक्नीशियन – मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिग्री अथवा डिप्लोमा

आयु सीमा

इन पदों के लिए न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

UP NHM Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई

  1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद UP NHM Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर जाएं।
  4. अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  7. आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

बता दें कि इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है किए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

चयन का प्रोसेस

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। अभ्यर्थी को कंप्यूटर टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा। अलग-अलग पदों पर चयनित होने वालों को 12,500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक मानदेय दिया जाएगा।