सोने और चांदी की कीमत में आज दिखी गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड हुआ 50422 रुपये

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है.आज 24 कैरेट सोना 50422 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

 चांदी भी 547 रुपये टूट कर 52816 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी को लेकर आक्रामक रुख जारी रखेगा. हाल की बढ़त बाद भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ताजा आंकड़ों में कमजोरी के संकेत नहीं है इससे फेडरल रिजर्व अपना फोकस महंगाई को नियंत्रित करने में लगा सकता है.

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5832 रुपये सस्ता है। चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23192 रुपये सस्ती है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51934 रुपये हो जा रहा है।  ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।सोने की कीमतों में गिरावट सोने की निवेश मांग घटने की वजह से है. एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 973 टन से घटकर 971 टन पर आ गई है.

ट्रस्ट दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड पर आधारित ईटीएफ है. वहीं चांदी के स्पॉट भाव 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस तक आ गए हैं। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 59840 रुपये में देगा।