गणेश चतुर्थी के मौके पर करे ये काम, पूरे होंगे बिगड़े काम

आम लोग भी गणपति की प्रतिमा इस मौके पर अपने घर लाते हैं और फिर कुछ दिनों बाद उन्हें विदाई दे दी जाती है। इस मौके पर सुबह-शाम गणपति की आरती और पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहता है। इस मौके पर आप भी भगवान गणेश की पूजा के बाद उनकी ये आरती जरूर पढ़ें…

वैसे तो पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसे लेकर एक अलग ही उमंग और उत्साह नजर आता है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की प्रतिमाएं जगह-जगह स्थापित की जाती हैं और अगले 10 दिनों तक उत्सव चलता रहता है।

हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसके बाद ही किसी और देवी-देवता की पूजा का विधान है। यही कारण है कि गणेश चतुर्थी हिंदुओं के कुछ सबसे बड़े त्योहार में शामिल है।