भारत में लांच हुई Fortuner TRD Limited Edition, जानिए ये है कीमत

इसके अलावा  में नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा TFT मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, 8-वे ड्राइवर ऐंड पैसेंजर पावर सीट, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

Fortuner के रेग्युलर मॉडल के मुकाबले Fortuner TRD में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो फोल्ड ORVM, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और 360° पैनोरमिक व्यू मॉनिटर मिलते हैं।

Fortuner TRD मे ड्यूल-टोन रूफ और पर्ल वाइट ड्यूल-टोन कलर स्कीम इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। Fortuner TRD में LED DRL के साथ बाय-बीम LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED फॉग लैम्प्स, रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स और विंडो बेल्टलाइन दी गई है।

Toyota Fortuner TRD को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत 34.98 लाख और 36.88 लाख रुपये है।

कंपनी की डीलरशिप पर इस स्पेशल Toyota Fortuner की बुकिंग शुरू कर दी  है।Fortuner TRD एडिशन को Toyota Racing Department (TRD) ने डिजाइन किया है। Fortuner के रेगुलर मॉडल के मुकाबले TRD एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर को भी जोड़ा गया हैं।

Toyota Kirloskar Motor ने 6 अगस्त गुरुवार SUV Fortuner का स्पेशल एडिशन Toyota Fortuner TRD Limited Edition भारत में लॉन्च किया है।