गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिलीप परिख का 82 वर्ष की आयु में निधन, 1995 के विधानसभा चुनाव में…

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिलीप परिख का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया| दिलीप परिख 28 अक्टूबर 1997 से 4 मार्च 1998 तक गुजरात के 13वें मुख्यमंत्री रहे| पिछले कई दिनों से दिलीप परिख बीमार थे| 1990 में भाजपा के तत्कालीन दिग्गज नेता शंकरसिंह वाघेला के संपर्क में आने के बाद दिलीप परिख ने 1995 में भाजपा के टिकट चुनाव लड़कर जीता था|

1995 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला और केशूभाई पटेल के नेतृत्व में सरकार बनी थी| जिसके कुछ दिनों बाद वाघेला ने बगावत कर दी और भाजपा से अलग होकर दिलीप परिख के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेपी) का गठन किया और कांग्रेस के समर्थन से अल्पमत की सरकार बनाई| लेकिन करीब सालभर के बाद कांग्रेस की समर्थन वापस लेने की धमकी के बाद शंकरसिंह वाघेला को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा और दिलीप परिख को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई गई|

लेकिन जनवरी 1998 में दिलीप परिख ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए विधानसभा चुनाव कराने की बात की| विधानसभा के चुनाव हुए तो वाघेला की आरजेपी को केवल 4 सीट मिली| दिलीप परिख भी भाजपा उम्मीदवार भरत पंड्या के खिलाफ चुनाव हार गए| जबकि भाजपा ने 182 सदस्यों वाली विधानसभा में 117 सीटें जीतकर केशूभाई पटेल के नेतृत्व में फिर सरकार बनाई|