पहली बार ठाकरे परिवार का ये सदस्य बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवसेना ने बैठक में किया फैसला

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कुछ छोटे दलों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में इन पार्टियों के गठबंधन को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नाम दिया गया है।

उद्धव ठाकरे को नवगठित महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुना गया। उद्धव ठाकरे फिलहाल विधायक नहीं हैं। ऐसे में अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो 6 महीने के भीतर ही उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी होगा।

पहली बार ठाकरे परिवार का कोई बनेगा CM

जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर की जगह 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहली बार ठाकरे परिवार से कोई मुख्यमंत्री बनेगा। अबतक ठाकरे परिवार खुद को चुनाव से दूर रखता आया था, हालांकि ठाकरे परिवार ने इस बार के विधानसभा चुनाव में इस परंपरा को तोड़कर आदित्य ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा था। तभी संकेत मिल गए थे कि अब शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए सारा जोर लगाएगी।