एक बार फिर देसी लड़के वाले अंदाज में नजर आ रहे कार्तिक आर्यन

निर्देशक मुदस्‍सर अजीज की कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), अनन्‍या पांडे (Ananya Pandey) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्‍टारर फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ (Pati Patni Aur Who) शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. ‘पति पत्‍नी और वो’ जहां अनन्‍या पांडे की दूसरी फिल्‍म है तो वहीं कार्तिक आर्यन एक बार फिर देसी लड़के वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फिल्‍म की कहानी भी कानपुर में ही बुनी गई है और इससे ये तो साफ है कि कानपुर इन दिनों बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है. अगर आप भी इस फिल्‍म को देखने का प्‍लान बना रहे हैं तो जानिए कैसी है ये नई ‘पति पत्‍नी और वो’


कहानी: फिल्‍म की कहानी कानपुर के रहने वाले अभिनव त्‍यागी उर्फ चिंटू (कार्तिक आर्यन) की है जो पीडब्‍ल्‍यूडी में इंजीनियर है. सरकारी नौकरी लगते ही परिवार वाले शादी कराते हैं और शादी होती है लखनऊ की वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) से. सिर्फ 3 साल की शादी में ही चिंटू अपनी शादीशुदा जिंदगी से बोर होने लगते हैं और तभी एंट्री होती है ‘वो’ यानी तपस्‍या (अनन्‍या पांडे) की. तपस्‍या से नैना लड़ाते-लड़ाते चिंटू त्‍यागी अपनी ही शादी से जुड़े झूठ बोलते हैं और फिर होता है हंगामा. यही है इस फिल्‍म की कहानी.