Uttar Pradesh

500 रुपये के लिए शिक्षिका ने पार की मर्यादा, छात्राओं संग किया ऐसा काम…

कासगंज:  कासगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका ने बृहस्पतिवार को रात के समय 500 रुपये चोरी हो जाने पर छात्राओं की अमर्यादित तरीके से तलाशी ली। इस दौरान विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की।

शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षिका को विद्यालय से हटा दिया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। पुलिस ने वार्डन की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विद्यालय की पूर्णकालिक शिक्षिका साधना के 500 रुपये चोरी हो गए। शक के आधार पर शिक्षिका ने विद्यालय की आठ-10 छात्राओं की अमर्यादित तरीके से तलाशी ली। विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी। कक्षा छह की एक छात्रा को टिनशेड में लिटा दिया।

वार्डन ने शिक्षिका की इस हरकत की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। सूचना पर बीएसए सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम संजीव कुमार, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन रात के समय ही विद्यालय पहुंच गए। इसके बाद आरोपी शिक्षिका को तत्काल विद्यालय से हटा दिया।

बीएसए ने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सोरों प्रीती गोयल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वार्डन ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button