Crime

समिति का ताला बंद कर सचिव के गायब होने पर किसानों ने हाईवे जाम कर काटा हंगामा

हमीरपुर:  हमीरपुर जिले में सोमवार को खाद वितरण करने की बजाय क्षेत्रीय सहकारी समिति इंगोहटा के सचिव और अकाउंटेंट ताला बंद करके चले गए। इस पर किसानों ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर एसडीएम सदर एआर कोऑपरेटिव के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनकर जाम को हटवाया। एसडीएम सदर ने अकाउंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सचिव का मोबाइल स्विच ऑफ होने से अभी भी खाद वितरण नहीं शुरू हो सका।

इंगोहटा क्षेत्रीय सहकारी समिति में शनिवार को दो ट्रक खाद आई थी। जिसमें कुछ खाद शनिवार को वितरित की गई थी। शेष बच्ची खाद को सोमवार को वितरण किया जाना था। लेकिन सोमवार को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव व अकाउंटेंट ताला बंद करके समिति से भाग निकले। जिससे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और इंगोहटा बस स्टैंड पर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक व एआर कोऑपरेटिव मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। एसडीएम सदर ने अकाउंटेंट सुरेंद्र तिवारी को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सचिव का फोन स्विच ऑफ आने के चलते अभी भी समिति का ताला नहीं खुला और किसान अभी भी खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button