फेसबुक कंपनी ने आदिवासी स्त्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रारम्भ किया अभियान 

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हिंदुस्तान में आदिवासी स्त्रियों प्रशिक्षित करने को तकीनीकी तौर पर के लिए डिजिटल बेटी अभियान प्रारम्भ किया है. इस अभियान में फेसबुक हिंदुस्तान सरकार की मदद लेगा.

इसके तहत ग्रामीण इलाकों  आदिवासी स्त्रियों को इंटरनेट के बारे में जानकारी दी जाएगा  उन्हें डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा. फेसबुक ने अपने इस अभियान की जानकारी नयी दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी 2019 में दी.

फेसबुक की डिजिटल बेटी योजना के तहत आदिवासी स्त्रियों को तकनीकी तौर पर रोजगार के लिए काबिल बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्हें औनलाइन सिक्योरिटी  प्राइवेसी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस अभियान के लिए फेसुबक हिंदुस्तान सरकार की मदद से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की 5000 ग्रामीण स्तरीय उद्यमी (वीएलई) का चुनाव करेगी.

यह चुनाव देशभर के 10 शहरों से होगा जिसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, बिहार, केरल, महाराष्ट्र  तमिलनाडु जैसे शहर शामिल हैं. डिजिटल बेटी योजना के तहत 3,000 गांवों से 2.50 लाख ग्रामीण उद्यमियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.