अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड, मौके एक बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शाहपुर इलाके के किनौनी के जंगल में पुलिस ने नलकूप पर छापा मारकर वहां चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए मौके एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने के उपरण आदि बरामद किए गये।

पुलिस अधीक्षक (देहात) नेपाल सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर शाहपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ किनौनी के जंगल में स्थित एक नलकूप पर छापा मारा। मौके से हथियार बनाते समय पीनना निवासी मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका भाई अनवार फरार हो गया। मौके आठ तमंचे बने हुए और दस अधबने तमंचे और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाले पुलिस दल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।