EVM को लेकर फेसबुक पर अफवाह फैलाने वाले 2 शख्स के साथ हुआ ये न्याय

लखनऊ. पूर्वांचल में लगातार EVM बदलने की अफवाह उड़ रही हैं। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर EVM भरी गाड़ी पहुंची या EVM बदलने की अफवाह फैला रहे थे। अब ऐसी ही फेसबुक पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

गिरफ्तार युवकों में एक आजमगढ़ और एक जौनपर का है, जबकि वाराणसी के दो लोगों पर खिलाफ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी मामला दर्ज किया गया है।

आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आखापुर निवासी उमेश गौतम ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि प्रशासन EVM बदलवा रहा है।

फेसबुक पर फर्जी फोटो अपलोड कर EVM बदलने की अफवाह फैलाने के आरोप में लाइनबाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी नृपेंद्र ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीरमस्त निवासी फैजान खान ने अपने फेसबुक वाल पर फर्जी फोटो लगाकर जौनपुर में EVM बदलने की अफवाह फैलाई थी।