CrimeUttar Pradesh

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक ने गला रेत कर आकाश को मार डाला

बुलंदशहर:बुलंदशहर के खुर्जा के नगला रूमी गांव में शनिवार रात को शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान दोस्त ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है फरसे से आरोपी ने युवक के गले पर वार किया था। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि गोठानी गांव के रजवाहे के पास आकाश (24) निवासी नगला रूमी का शव पड़ा हुआ था। रविवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि आकाश अपने दोस्त के साथ शनिवार रात को घर से बाहर आया। था जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

परिजनों को आरोप है कि आकाश के दोस्त ने ही उसकी फरसे से गला रेत कर हत्या की है। मामले में अभी कोई पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। आरोपी दोस्त भी फरार है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह का कहना है कि युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। अभी हत्या के कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button