New Delhi: A protestor brandishes a pistol during clashes between a group of anti-CAA protestors and supporters of the new citizenship act, at Jafrabad in north-east Delhi, Monday, Feb. 24, 2020. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI2_24_2020_000303B) *** Local Caption ***

दिल्ली हिंसा के बाद अभी – अभी हुआ ये, सामने आए इतने लोग

दिल्ली में हुई को लेकर कोई नहीं भूल प रहा है.इसके चलते लोगो को आए दिन परेशानी हो रही है. आखिरकार कब ख़त्म होगी ये हिंसा. इस हिंसा में शामिल जितने लोग भी है .

 

उन पर जल्द – से जल्द सक्त कारवाही की जाएगी और उन लोगो को जल्द – जल्द पकड़ा जाएगा. इस हिंसा के चलते तो कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है.

आपको बता दें कि जाफराबाद हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद सोमवार देर रात उनको मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गंभीर ने आगे कहा है कि अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. दरअसल, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर आज भजनपुरा-मौजपुर हिंसक घटना में घायल डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने के लिए पटपड़गंज मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे.

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग की है.

गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो.