दीपक चाहर के इस बयान से धोनी को लगा झटका, जानिए ये है वजह

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बेहद कम समय में टीम इंडिया में एक बड़ा कद हासिल कर लिया है चाहर एक तरह से टीम इंडिया के तुरुप का इक्का बनते जा रहे हैं
बांग्लादेश के विरूद्ध तीसरे टी20 में दीपक चाहर ने शुरुआती दो विकेट झटकने के बाद डेथ ओवर्स में भी कमाल की गेंदबाजी की
उन्होंने हैट्रिक समेत कुल 6 विकेट झटके  इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7 रन खर्च किए दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया  टीम इंडिया को टी20 सीरीज जिताई अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर ने ऐसा बयान दिया, जिससे सभी को टीम इंडिया से बाहर चल रहे पूर्व कैप्टन  विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) याद आ गए

चाहर के बयान से फिर याद आए धोनी
दीपक चाहर (Deepak Chahar) मैच जिताऊ गेंदबाजी करने के बाद चहल टीवी पर आए उन्होंने युजवेंद्र चहल से वार्ता करते हुए कहा, ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी गेंदबाजी करूंगा सोचा था कि 5 विकेट लूंगा, लेकिन मुझे लगता था कि कम से कम 20-25 रन तो दूंगा ही

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने चाहर से पूछा कि उनके दूसरे स्पेल में ड्यू थी तो उनके लिए गेंदबाजी करना कितना कठिन था? इस पर चाहर ने जवाब दिया, ‘मुझे पता था कि मैदान के दोनों तरफ की बाउंड्री बड़ी हैं  मैंने सोचा था कि गेंद की तेजी में परिवर्तन करता रहूंगा

गेंद थोड़ी गीली थी  उसपर काबू पाना कठिन था, लेकिन चेन्नई में खेल-खेलकर आदत हो गई थी चेन्नई में ओस भी रहती है  पसीना भी बहुत ज्यादा आता है इससे मुझे पता चल गया था कि कैसे हाथ साफ करने हैं  गेंद पर कैसे काबू करना है मुझे चेन्नई में खेलकर लाभ मिला ‘