भारत में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आकड़ा, एक ही दिन में 4 गुना बढे केस अब आगे होगा…

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने को है, बावूजद इसके संक्रमण की गति धीमी नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 78003 पहुंच गया है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक संसार में अब तक 43,90,432 लोग संक्रमित हुए हैं व 2,95,335 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 14,14,779 है जबकि 84,059 मरीज जान गंवा चुके हैं. दूसरी ओर चाइना में अब तक 82,926 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4,633 लोगों की मृत्यु हुई है.

इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 2549 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस से 298,083 लोगों की मौतें हो चुकी हैं व संक्रमण के मुद्दे 4,428,238 पार कर चुके हैं.