देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस इतने लाख के पार, 23 हजार की मौत

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 1916 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 33 हजार के पार हो गई है. इसमें से 15 हजार करीब एक्टिव केस हैं, और 17 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक राज्य में 408 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीजेपी के पटाना दफ्तर में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ये जानकारी बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी है. कुल 110 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 24 का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 25 हजार पार कर गए हैं. इसमें 5,759 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस केसों का आंकड़ा 9 लाख पार कर गया है. इसमें से 3.11 लाख एक्टिव केस हैं और 5.71 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 25 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं. देश में कंफर्म केसों की संख्या साढ़े 9 लाख के करीब पहुंचने वाली है. वहीं 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है.

लगातार बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, अभिषेक बच्चन का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

8.78 लाख हुए कोरोना के कंफर्म केस

रोजाना आ रहे हैं 25 हजार के करीब केस

23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

बिहार में 1432 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 18853 हो गई है. राज्य में अब तक 12364 मरीज रिकवर हुए हैं.

  • कुल केस: 9,06,752
  • एक्टिव केस: 3,11,565
  • ठीक हुए: 5,71,460
  • माइग्रेटेड: 23,727
  • मौत: 1

भारत में COVID-19 मरीजों के बीच रिकवरी रेट 63.02% है.

कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 14 जुलाई से 20 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.

पिछले 24 घंटों में देशभर में 18,850 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे #COVID19 से रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 5,53,470 हो गई है. आज रिकवरी रेट बढ़कर 63.02% हो गई है. 19 राज्यों में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.

दिल्ली में 1246 COVID19 मामले सामने आए, 1344 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 40 मौतें भी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई, जिनमें 91,312 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 3,411 मौतें शामिल हैं.पुडुचेरी में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़कर 1468 हो गई है. इसमें से 665 एक्टिव केस हैं. अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 95 नए मामले सामने आए हैं. 133 ठीक/डिस्चार्ज और 4 की मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,487 है, जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं.

पुणे में बड़ी संख्या में लोग सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे, पुणे में आज मध्यरात्रि से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा.

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 616 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर13,737 हो गई है. कुल 8,750 रिकवरी और 4,896 सक्रिय मामले हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए और 500 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 है, जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले, 5,53,471 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 23,174 मौतें शामिल हैं.