DelhiNational

कर्नाटक के कांग्रेस MP बोले- वक्फ बिल असांविधानिक; DMK नेता ने श्रीलंका के कच्चातिवु मुद्दे पर घेरा

नई दिल्ली: कर्नाटक के कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को असांविधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। भाजपा समाज में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। विधेयक को असांविधानिक बताते हुए नासिर हुसैन ने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी देश की जनता को गुमराह करने के लिए इस विधेयक का इस्तेमाल कर रही है। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में शामिल विपक्षी सदस्यों की किसी भी सिफारिश को विधेयक में शामिल नहीं किया गया है। राज्यसभा के अलावा लोकसभा में भी सरकार पर असांविधानिक फैसले लेने के आरोप लगे। तमिलनाडु से निर्वाचित वरिष्ठ DMK नेता टीआर बालू ने श्रीलंका से जुड़े कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

कांग्रेस सांसद ने किन तर्कों के आधार पर वक्फ बिल को असांविधानिक बताया
वक्फ विधेयक के मुद्दे पर सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि सरकार ऐसे कानून बनाकर मुसलमानों को दूसरे जर्जे का नागरिक बनाने की ताक में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कानून पारित होने के बाद अब सरकार राज्यसभा में भी जबरन इस कानून को थोपने के प्रयास कर रही है।

लोकसभा में पुरजोर विरोध के बावजूद सरकार के पास बहुमत
बता दें कि बुधवार को विपक्ष ने लोकसभा में भी चर्चा के दौरान वक्फ विधेयक का पुरजोर विरोध किया था। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए विधेयक की प्रति को प्रतीकात्मक रूप से फाड़ने की बात कही थी। देर रात 1.56 बजे विधेयक पर मतविभाजन हुआ। विधेयक के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि 232 सांसदों ने इसका विरोध किया और विधेयक पारित हो गया।

Related Articles

Back to top button