CM मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा बनेगा आर्म्ड फोर्सेस प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट

CM मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को बोला कि बंदा वीर बैरागी ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण उस वक्त न्यौछावर कर दिये जब समाज पर खतरा था  गुरु गोबिंद सिंह मुगलों से लड़ाई लड़ रहे थे  इसके साथ ही CM ने सोनीपत जिले में आर्म्ड फोर्सेस प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट की स्थापना करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने बोला कि ऐसे समय में बंदा बीर बैरागी की करूणा बहादुरी पर हावी हुई  उन्होंने मुगलों के विरूद्ध सोनीपत जिले के ही खांडा गांव में सबसे पहले सेना का गठन कियाइसके बाद उन्होंने अन्याय  अधर्म के विरूद्ध लड़ाई लड़ी उनकी इस बहादुरी को कभी भुलाया नहीं जा सकता 

मनोहर लाल शनिवार को जिले के खांडा गांव में सेहरी खांडा शौर्य दिवस के मौका पर विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे  3 नवंबर 1709 को खांडा गांव में ही बंदा वीर बैरागी ने मुगलों के विरूद्ध सेना एकत्र की थी

मुख्यमंत्री ने बोला कि वर्तमान समय में भी हरियाणा की जनसंख्या ढाई करोड़ है लेकिन राष्ट्र की सेना में हरियाणा के 10 फीसदी सैनिक हैं  खट्टर ने बोला कि हरियाणा से  अधिक सैनिक  सैन्य ऑफिसर निकलें इसके लिए खांडा गांव में बंदा वीर बैरागी के नाम से ही 50 करोड़ रुपये की लागत से आर्म्ड फोर्सेस प्रीपेटरी इंस्टिट्यूट की स्थापना की जाएगी 

उन्होने बोला कि इसके लिए 50 एकड़ जमीन गांव के पंचायत देगी  इसे विभिन्न औद्योगिक कंपनियों से सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी) के तहत मदद ली जाएगी जितनी आवश्यकता होगी उतना पैसा प्रदेश गवर्नमेंट देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *