CJI रंजन गोगोई ने किया ये काम, कहा चलेगी 3 मिनट में

 CJI रंजन गोगोई ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन उच्चतम न्यायालय की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को लिखी एक चिट्ठी में मीडिया की सराहना की है सीजेआई ने बोला है कि वह रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों से मिलना चाहेंगे

सीजेआई ने कहा, ‘कठिन मौकों पर भी ज्यादातर मीडिया ने परिपक्वता दिखाई झूठी जानकारी नहीं फैलने दी सच्चाई के रखवाले, लोकतंत्र के प्रहरी की किरदार निभाई रिटायरमेंट के बाद आपसे मिलना चाहूंगा ‘

गौरतलब है कि सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं बता दें कि आगामी 18 नवंबर को देश के अगले चीफ जस्टिस एसए बोबड़े शपथ लेंगे

शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में बतौर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई परंपरा के मुताबिक अगले CJI शरद अरविंद बोबड़े (Sharad Arvind Bobde) के साथ बैठे उनकी न्यायालय की कार्यवाही करीब 3 मिनट ही चली इस दौरान CJI रंजन गोगोई ने अपने सामने सूचीबद्ध सभी 10 मामलों पर नोटिस किया सुनवाई के दौरान कई वकीलों ने अपनी दलीलों के अतिरिक्त उनकी जमकर तारीफ भी की अपने सम्‍मान में यह बातें सुनकर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई मुस्‍कुराए  उन्‍होंने वकीलों को धन्‍यवाद कहा