चीन ने इस देश को दी खुलकर धमकी, कहा नहीं हटेंगे पीछे तो…

बता दें कि तनाव के बीच साउथ चाइना सी में दो एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात करने पर मेडोस ने कहा, ‘हमारा संदेश साफ है। हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे।

 

चाहे चीन हो या कोई और हम उस इलाके या किसी और अन्‍य जगह पर किसी और देश को सबसे शक्तिशाली, प्रभावी ताकत का दर्जा नहीं लेने देंगे। हमारी सैन्‍य ताकत मजबूत है और आगे भी मजबूत बनी रहेगी।

खुलकर ट्रम्प ने भारत का किया समर्थन, ड्रैगन को धमकी देकर कहा- नहीं करने देंगे कब्ज़ा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के चीफ ऑफ स्‍टाफ मार्क मेडोस ने कहा कि हमारा रुख सख्‍त बना रहेगा फ‍िर चाहे वह भारत के साथ चीन के विवाद से जुड़ा हुआ हो या कहीं और। उन्‍होंने यह भी कहा कि चीन की सीमा से सटा कोई भी देश पेइचिंग की आक्रामक कार्रवाई से सुरक्षित नहीं है।

अमेरिका खुलकर भारत का समर्थन करने के लिए सामने आया है| भारत और चीन में तनाव के बीच अमेरिका ने दो टूक कहा है कि वह प्रशांत महासागर हो या उसके आगे हम अपनी प्रभावी शक्ति की भूमिका से पीछे नहीं हटेंगे।