Utter Pradesh

कम जीएसटी देने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा, मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बरेली: ईंट भट्ठा संचालकों के जीएसटी चोरी के मामले का शासन ने प्रमुखता से संज्ञान लिया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में प्रदेश के सभी अपर आयुक्त को कम जीएसटी अदा करने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। साथ ही कर चोरी के मामलों को लेकर नाराजगी जताई है। ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से की जा रही कर चोरी के मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शासन स्तर से इसका संज्ञान लिया गया है।

मंडलभर के ईंट भट्ठा संचालक मानकों के अनुसार जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं। जीएसटी विभाग ने ईंट के उत्पादन और बिक्री से टैक्स की गणना की जिसमें पता चला कि मंडलभर के 217 ईंट भट्ठा संचालक करीब एक करोड़ रुपये का टैक्स दबाए बैठे हैं। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया था। भट्ठा संचालकों को छह फीसदी टैक्स देना होता है।

कम अदा किया टैक्स
पिछले दिनों ईंट उत्पादन के सापेक्ष जीएसटी जमा किए जाने की समीक्षा की गई। विभाग को पता चला कि बरेली के 117 और शाहजहांपुर के 100 ऐसे कारोबारी हैं, जिन्होंने बीते वर्ष के सापेक्ष 30 फीसदी कम टैक्स अदा किया है। अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि बरेली से शुरू हुई ये मुहिम अब पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है।

Related Articles

Back to top button