My CityPoliticsUttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी से मिले मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान, दर्ज की थी बड़ी जीत

लखनऊ:अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। चंद्रभानु ने मिल्कीपुर के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों से पराजित किया था। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी। इस जीत के बाद फैजाबाद लोकसभा की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया।

जीत के बाद चंद्रभानु ने अपनी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की विजय करार दिया था। बुधवार को उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की।

मिल्कीपुर उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में थे। चार उम्मीदवार ही एक हजार मतों का आंकड़ा पार कर सके थे। बसपा ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। भाजपा व सपा के अलावा शेष आठ प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे।

Related Articles

Back to top button