CBI अफसर देवेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

मीट व्यवसायी मोइन कुरैशी मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए अपने ही एक अफसर डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के समक्ष सीबीआई ने कहा कि देवेंद्र कुमार के ऑफिस और आवास पर छापेमारी के बाद कई संदिग्ध दस्तावेज और सबूत पाए गए थे। सीबीआई ने देवेंद्र कुमार की 10 दिनों की कस्टडी की मांग की है।

Image result for CBI अफसर देवेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार को मोइन कुरैशी से संबंधों होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। वहीं, देवेंद्र कुमार के वकील ने कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी भी दी है। देवेंद्र कुमार ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को गैरकानूनी करार देते हुए इसे खत्म करने के लिए याचिका दाखिल की है।

राकेश अस्थाना भी पहुंचे हाईकोर्ट

दूसरी तरफ, राकेश अस्थाना ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका देते हुए सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। अस्थाना द्वारा दायर की गई याचिका में ये भी कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए जाएं। अस्थाना ने अपनी गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है।