CrimePoliticsUtter Pradesh

कार ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच की मौत, छह की हालत नाजुक; दिल दहलाने वाली तस्वीरें

श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भेजा। हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ।

बस्ती जिले के थाना सोरहा अंतर्गत नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32) पुत्र रामअचल अपनी एसयूवी कार यूपी 51 एआर 3569 बनवाने के लिए बहराइच लाया था। जहां से शनिवार को वह वापस लौट रहा था। इस दौरान कार गांव का ही सोहराब (42) पुत्र सफीउल्लाह भी था।

दस फीट दूर खड्ड में जा गिरी टेंपो
जैसे ही विजय कार लेकर बौद्ध परिपथ स्थित इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर पहुंचा। तभी रफ्तार काफी तेज होने के कारण अचानक सामने जा रही टेंपो को देख नियंत्रण खो बैठा। इससे कार अनियंत्रित हो आगे जा रही टेंपो से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार व टेंपो मार्ग किनारे करीब दस फीट दूर खड्ड में जा गिरा।

नौ लोग गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान घटना में टेंपो सवार गिलौला के मोहम्मदानपुर निवासी अयोध्या प्रसाद (60) पुत्र चूड़ामणि व बहराइच के धरसवा निवासी मुरलीधर पुत्र जोखू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी दुबे के साथ पहुंचे सीओ सतीश शर्मा ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button