रायसत्ती और बबराला में बनेंगे थाने, चार चौकियां हो रहीं तैयार, हर जगह लगेंगे कैमरे

संभल: संभल में 24 नवंबर 2024 को हुए बवाल के बाद संभल शहर की सुरक्षा मजबूत किए जाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। रायसत्ती पुलिस चौकी जल्द ही थाना बनेगी। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीन मिल गई है। थाने के लिए शासन से बजट का इंतजार है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल शहर अतिसंवेनशील है।
इसमें सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि रायसत्ती पुलिस चौकी जिस भवन में संचालित होती है उसके आसपास राजस्व विभाग की जमीन भी थी। जो पुलिस विभाग को दे दी गई है। अब शासन को प्रस्ताव भेजा है। थाने के लिए बजट मिल जाए तो थाने का कार्य शुरू कराया जाए।
बताया कि बबराला में नया थाना बनना है। उसके लिए भी जमीन मिल गई है। उसका भी प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा जुनावई थाना तो बन गया है लेकिन जमीन की कमी के चलते भवन नहीं बना है। अब जमीन मिल गई है तो उसके भवन का भी प्रस्ताव शासन को भेजा है।
सत्यव्रत पुलिस चौकी समेत शहर में चार चौकियां बनाई जा रहीं
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने सत्यव्रत पुलिस का निर्माण बवाल के बाद शुरू कराया था। जिसका अभी निर्माण पूरा नहीं हुआ है। अगले महीने तक पुलिस चौकी में स्टाफ की तैनाती होने की उम्मीद है। इस पुलिस चौकी में पुलिस का जिला कंट्रोल रूम भी बनाया जाना है। टावर लग चुका है। टेस्टिंग भी हो चुकी है। एसपी ने बताया कि सत्यव्रत पुलिस चौकी के अलावा खग्गू सराय और हिंदूपुरा खेड़ा में भी पुलिस चौकी का निर्माण चल रहा है। एक पुलिस चौकी दीपा सराय चौक में बनेगी।